रायपुर

पहले कार में आग लगाई, फिर घर में आग फेंका
22-May-2025 10:44 PM
पहले कार में आग लगाई, फिर घर में आग फेंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। कुशालपुर पहाड़ी तालाब के सामने रहने वाले अंकुश शुक्ला के घर अग्यात लोगों ने आग लगा दी। पहले बाहर खड़ी कार में लगाई फिर जलती हुई चीज घर के किचन वाले हिस्से में फेंका। यह घटना 19 मई की रात की है। अंकुश ने वीडिया रिकार्ड कर बताया कि  मेरे घर के सामने खड़ी कार में आग लगाया गया। और फिर घर के खिडक़ी को तोडक़र घर के अंदर आग फेंका। इससे भीतर  रखे कपड़े बर्तन जलकर ख़ाक हो गए, आग फैलने से पूरे परिवार की जान को खतरा है। अंकुश ने पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट कर कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट