रायपुर

लोधीपारा चौक के लुटेरे 4 गिरफ्तार, इनोवा में आए थे लूटने
22-May-2025 10:43 PM
लोधीपारा चौक के लुटेरे 4 गिरफ्तार, इनोवा में आए थे लूटने

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। शराब  पीने के लिए पैसा न देने पर लोधीपारा चौक के पास  बाइक और मोबाईल फोन लूटने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए । इनमें दो नाबालिग भी है। इनमें से एक पहले भी थाना पंडरी से हत्या के प्रयास, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है।

रविवार को शुभम कुमार जैन ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया था।  वह अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के बाद तेलीबांधा से  अपने अन्य दोस्तों आर्यन और जतिन के साथ अपनी - अपनी बाइक  से पंडरी जा रहे थे। लोधीपारा चौक के पास पहुंचे थे।तभी एक इनोवा कार में कुछ लडके आये और शुभम व उसके दोस्तों को चिल्ला कर रोकने की कोशिश की । शुभम  के दोस्त  आगे निकल गये लेकिन वह अकेले पीछे था तो उसे रोककर  गाली गलौच कर डराने धमकाने लगे और उसके दोस्तों को बुलाने के लिए बोले। शुभम ने  उन्हें बुलाने के लिए अपने मोबाईल फोन से आर्यन को फोन लगाया तब फोन छीन लिए और आर्यन से बात कर उसको भी गाली गालौच कर धमकाया। एक ने शुभम की  बाईक को चलाते हुए उसेे पीछे बैठाकर पंडरी की ओर ले जा रहा था  तभी वह बाईक से कूद कर भाग गया।   एक युवक मोबाईल फोन एवं केटीएम बाईक को लेकर भाग गया। सिविल लाईन धारा 296, 304, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी । इस दौरान घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज देखने के साथ का उनके इनोवा के जरिए भी  आरोपियों को  चिन्हांकित कर  रही थी ।

इसमें मिली जानकारी पर पंडरी, खम्हारडीह के अब्दुला उर्फ पप्पु साहू, कैलाश टंडन उर्फ लूल्ली और दो  नाबालिग को पकडक़र पूछताछ करने पर सभी लूट स्वीकारी। और उनसे  लूट के मोबाईल  एवं केटीएम बाईक सी जी 04 एम यू 3714  लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त किया । इनमें  अब्दुला उर्फ पप्पु साहू पूर्व में भी थाना पंडरी से हत्या के प्रयास, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है।

माना में नाबालिगों ने  लूटा था,गिरफ्तार

इधर थाना इलाके में व्हीआईपी रोड नहर के पास हुई  लूट के आरोपी भी पकड़ लिए गए हैं।  यह घटना 7 ब्लॉक माना कैम्प निवासी विष्णु विश्वास के साथ 16 मई को हुई थी। वह   उस रात बाइक से  अपने घर  जा रहा था, कि वह व्हीआईपी रोड नहर के पास पहुंचते ही  एक अज्ञात लडक़े ने उसे  सामने आकर  रूकवाया और रास्ता पूछने लगा?इसी दौरान लडक़े ने  विष्णु के पेट के पास चाकू टिका दिया तथा कुछ अन्य लडक़े पीछे से आकर  मारपीट करने उसके पेंट की जेब में रखे नगदी रकम को लूट कर एक्टिवा वाहन में बैठकर भाग गए । इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही थी। 

इसी दौरान मिली जानकारी पर कुछ नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन सभी ने वारदात स्वीकार किया।इनसे लूट की नगदी रकम 450 रूपए, चाकू व एक्टिवा सी जी/04/पी डब्ल्यू/3041 जप्त किया गया।


अन्य पोस्ट