रायपुर
शहर के बीच तैयार हो रहा डंपिंग यार्ड
22-May-2025 10:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 22 मई। इसे खाली जमीन की सदुपयोग कहें या दुरूपयोग। राजधानी शहर के बीच शांति नगर सिंचाई कॉलोनी को जमींदोज कर बहुमंजिले आवासीय परसर की योजना ठंडे बस्ते में जाने के बाद अब वह खाली पड़ा मैदान कचरा डंपिंग यार्ड को रूप में इस्तेमाल हो रहा है। इस इलाके के आसपास वीआईपी विश्राम गृह, मंत्री बंगले और कई विशिष्ट लोगों के आवास भी है। यहां से उठने वाली बदबू से परेशान हैं। स्वच्छ रायपुर के नारे लगाने वाले निगम की अनदेखी चर्चा का विषय है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे