रायपुर

एम्स के डॉक्टर से ट्रेडिंग के नाम पर 46 लाख की धोखाधड़ी
21-May-2025 10:34 PM
 एम्स के डॉक्टर से ट्रेडिंग के नाम पर 46 लाख की धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मई। एम्स के डॉक्टर से ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। तथाकथित महिला डॉक्टर ने उसे प्लस 500 ग्लोबल सीएस ट्रेडिंग साइट का लिंक भेज 46 लाख की धोखाधड़ी कर दी। मेट्रोमनी साइट पर अज्ञात महिला और डॉक्टर राहुल के साथ शादी की चर्चा चल रही थी। शादी से पहले डॉक्टर ठगा गया। आमानाका पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

आमानाका पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल कुमार रोहित ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जैनम प्लेनेट टाटीबंध मे रहता है। एम्स रायपुर  में डॉक्टर है। उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात नम्बर 7357468406 नम्बर से तथाकथित डॉक्टर राधिका मुखर्जी का फोन आया था। जिसका मेट्रोमनी साइट पर शादी की चर्चा चल रही थी। उसने राहुल को क्कद्यह्वह्य 500 त्रद्यशड्ढड्डद्य ष्टस् ञ्जह्म्ड्डस्रद्बठ्ठद्द ह्यद्बह्लद्ग में इनवेस्ट करने पर अधिक लाभ का लालच और कमाए गए पैसों से  अहमदाबाद में अस्पताल खोलने का झांसा देकर  स्नह्रक्रश्वङ्ग ञ्जह्म्ड्डस्रद्बठ्ठद्द ह्यद्बह्लद्ग बारे में बताया। और ट्रेडिंग करने के लिए दबाव बनाने लगी। उसकी बातों में आकर राहुल ने लोन लेकर राधिका के कहेनुसार ट्रेडिंग शुरू कर दिया। राधिका के कहने पर राहुल ने उसके बताए बैंक खाता में  किस्तों में 46 लाख रूपए जमा करा दिए।  जिसके बाद ट्रेडिंग साइट पर इन्वेस्ट का प्रॉफिट का 1 करौड6लाख रूपये दिखा रहा था। तब राहुल उस पैसे को निकलने की कोशिश करने पर उक्त राशि पर 30प्रतिशत टैक्स की राशि देने की बात कही जो कि 30,76,550/- रूपए थे। राहुल ने 12-14 मई के बीच 14,50,000 रूपए का ऑन लाईन पेमेंट किया।  इसके बाद से उसे टेलीग्राम एप्प मे स्कैम लिखा आने लगा । मोबाइल बंद आने लगा। मैसेज के बाद राहुत को धोखाधड़ी होने का शक हुआ। तथाकथित नाम राधिका मुखर्जी ने उसके साथ छलपुर्वक  46,00,000 रूपए लेकर धोखाधड़ी कर दी। शिकयत पर आमानाका साइबर क्राईम की टीम ने अज्ञात के खिलाफ 318-4 का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट