रायपुर

रायपुर, 18 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा 30 सितंबर 21 को आदेश जारी कर 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य के भीतर बस यात्रा में एक सहायक के साथ मुफ्त सफर करने की सुविधा दी है, परंतु राज्य में परिवहन विभाग अधिकारी निजी बस मालिकों से शासन आदेश को पालन कराने में नकारा साबित हो रहे है। चार साल पहले जारी आदेश का राज्य में कही कोई प्रचार प्रसार नहीं है , परिवहन विभाग की लापरवाही का आलम यह है इस आदेश की जानकारी से ड्राइवर - कंडक्टर को भी नहीं है। उक्त आरोप भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के पूर्व प्रदेश संयोजक तथा भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने लगाया है।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस आदेश को भूपेश सरकार ने जारी कर भुला दिया। इसे राज्य में लागू करने में कोई रुचि नहीं लिया, कही प्रचार प्रसार करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया।इसलिए इसके लाभार्थी सभी वरिष्ठ नागरिक और 80 वर्ष उम्र के जानकार समझदार पढ़े लिखे सेवानिवृत कर्मचारी व अधिकारी वर्ग भी इस जानकारी से अनभिज्ञ है।