रायपुर

मेडिकल कॉलेज में मना व्हाइट कोट समारोह में शामिल हुए राज्यपाल
06-Dec-2024 6:52 PM
मेडिकल कॉलेज में मना व्हाइट कोट समारोह में शामिल हुए राज्यपाल

मरीज सेवा की शपथ ली नए डॉक्टरों ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 दिसंबर। फस्र्ट ईयर के छात्रों के साथ रैगिंग के छींटें और तीन आरोपी सीनियर्स के सस्पेंशन के बीच मेडिकल कॉलेज रायपुर में आज व्हाइट कोट समारोह आयोजित किया गया।

राज्यपाल रमेन डेका  शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र मानवता की सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है। चिकित्सक अपने ज्ञान को अद्यतन रखने के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं को साथ लेकर चलें।

 व्हाइट कोट समारोह को चरक शपथ ग्रहण समारोह के रूप में किया गया। चरक शपथ, प्राचीन भारतीय चिकित्सा के दो मूलभूत संस्कृत ग्रंथों में से एक, चरक संहिता में वर्णित एक प्रतिज्ञा है।  समारोह में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को चिकित्सा नैतिकता की शपथ दिलाई गई।  श्री डेका ने कहा आज ली हुई शपथ जीवन भर आपका मार्ग प्रशस्त करती रहेगी।

कार्यक्रम में श्री डेका ने उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी को साथ  डॉ. अरविंद नेरल ने भी संबोधित किया।

 इस अवसर पर महाविद्यालय के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, विद्यार्थी एवं उनके पालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट