रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अक्टूबर। 40 दिन पहले लालपुर स्थित ग्लोबल टाईल्स दुकान में चोरी करने वाले आरोपी तरूण मिथलेश उर्फ छोटू गिरफ्तार कर लिया गया है।
रावतपुरा कॉलोनी फेस 2 निवासी मनेंदर सिंग के घर 3 सितंबर को यह चोरी हुई थी। ग्लोबल टाईल्स लालपुर में मैनेजर मनेंदर सिंह प्रतिदिन की तरह उस दिन भी रात 9 बजे टाईल्स दुकान बंद कर बाहर शटर में ताला लगाकर अपने घर चले गया था। 4 की सुबह 9.00 बजे दुकान खोलने आया तो देखा कि शटर का ताला कटा हुआ था। इस पर उसने अपने मालिक को सूचना दी। मालिक के आने पर दुकान अंदर प्रवेश कर देखा तो गल्ले में रखे मोबाईल फोन एवं नगदी रकम नहीं थी। तथा दुकान अंदर रखा दोपहिया वाहन भी नहीं था। इस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 331(4), 305 बी.एन.एस का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की। इस दौरान अभनपुर निवासी तरूण मिथलेश उर्फ छोटू (25)ग्राम टोकरो थाना अभनपुर को पकड़ा। उससे चोरी की 3 मोबाईल फोन एवं एक्टिवा कीमत लगभग 1,10,000/- रूपये जप्त किया गया।