रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अक्टूबर। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रूपए ठगी में लिप्त मोवा निवासी शत्रुघ्न वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इसके बैंक खाते से लगभग 3 करोड़ का लेनदेन हुआ है। जबकि 4 लाख रुपए होल्ड कराया गया । उसरे अन्य साथी आरोपियों की तलाश जारी है।
मुनगी मंदिर हसौद निवासी कुबेर वर्मा ने अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट मंदिर हसौद थाने में दर्ज कराई थी। कुबेर को भुनेश्वर साहू ने बताया कि वह शेयर मार्केट ट्रेडिंग करता है और बहुत लाभ कमाता है। और उसे शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट कर दुगुना लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया। इस पर कुबेर ने भुनेश्वर के बताए उसके उसके साथी शत्रुहन वर्मा एवं अन्य के बैंक खताओं में अलग-अलग किश्तो में कुल 7 लाख रुपए पेमेंट किया है। कुबेर ने अपने दिए हुए शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट के पैसे एवं लाभ के संबंध में भुनेश्वर साहू से संपर्क किया । पहले तो भुनेश्वर साहू का फोन नंबर बंद , उसके घर जाकर पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि कहीं चला गया है। इस फरारी पर मंदिर हसौद पुलिस धारा 420, 34 भा.द.वि. दर्ज कर पड़ताल कर रही थी।
और दशहरे के दिन घर लौटा शत्रुहन वर्मा 38 निवासी महंत तालाब सरस्वती नगर कोटा हाल आदर्श नगर मोवा पंडरी को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में शत्रुहन ने ठगी स्वीकार किया। जांच के दौरान भुनेश्वर साहू द्वारा दिए बैंक खाते में करोड़ो रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है।