रायपुर

नाली में गिरने से छींटाकसी पर हत्या, 5 गिरफ्तार
06-Oct-2024 2:05 PM
नाली में गिरने से छींटाकसी पर हत्या, 5 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अक्टूबर।  डीडीनगर इलाके  के सरोना में कल रात एक युवक की हत्या कर हो गई। शनिवार रात  10:30 बजे बाइक सवार प्रवीण यादव अपने साथी के साथ जा रहा था । दोनों सरोना में गली में नाली के पास गिर गए।  वहीं पर मौजूद अभय नेताम ने जातिगत छींटाकसी की। पुलिस के मुताबिक अभय ने कहा कि तुम अहीरों को अपना होश तो रहता नहीं है, और बाइक में घूमने चले।

इस पर दोनों में विवाद,गाली गलौज होने लगी। तो अभय ने प्रवीण यादव को थप्पड़ मार दिया। इससे क्रोधित प्रवीण यादव ने अपने दो दोस्तों को मौके पर बुला लाया। जो चाकू लेकर आए और फिर विवाद करते हुए प्रवीण ने अभय पर चाकू से पीठ और कमर हमला किया। उसे,दोस्त ने गंभीर हालत में एम्स टाटीबंध में एडमिट कराया । जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। डीडी नगर पुलिस ने  अपराध दर्ज कर, रात ही धरपकड़ अभियान चलाया और प्रवीण यादव और उसके साथ अन्य 5 आरोपियों को थाना में हिरासत में ले  लिया  है।  प्रकरण में पूछताछ विवेचना की जा रही है।

दर्री तालाब में मिली लाश 

इधर दूसरी ओर, खमतराई थाना इलाके के एक तालाब में युवक की लाश मिली है। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम ने लाश निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इलाके के दर्री तालाब में आज सुबह नित्य कर्म के लिए पहुंचे लोगों ने लाश देखी। मृतक 25-30 वर्षीय युवक बताया गया है। शरीर पर कम कपड़े हैं। उनमें कोई सुसाइड नोट या अन्य वस्तु पहचान के लिए नहीं मिली है। पुलिस को आशंका है कि मामला हत्या का हो सकता है। पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेज दिया गया। वहीं बीते दिनों में लापता हुए लोगों के मामले की जांच कर मृतक पहचान की जा रही है।


अन्य पोस्ट