रायपुर

आमानाका से खरोरा शराब लेकर जा रहे चार युवक गिरफ्तार
03-Oct-2024 4:00 PM
आमानाका से खरोरा शराब लेकर  जा रहे चार युवक गिरफ्तार

63 लीटर शराब, वैगन आर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर।
  गांधी जयंती के दिन शराब दुकानें बंद होने का फायदा उठाकर बोतल बंद  63 लीटर शराब लेकर आ रहे  कार सवार चार युवक गिरफ्तार किए गए। इनसे 350 पौवा शराब  वैगनआर कार जब्त किया गया । 

कल आमानाका पुलिस को मुखबीर ने सूचना दी थी कि   से एक सफेद रंग की वैगन आर कार सीजी 04 एच 5744 में अवैध रूप से  शराब लेकर चार युवक आ रहे हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर कार रोककर तलाशी ली। जिसमें डिक्की से 350 पौवा मसाला देशी शराब  मात्रा 63 लीटर मिली। और पुलिस ने  चार आरेापियो का पकड कार कुल  कीमत करीबन 2,38,500/- रूपए जप्त किया गया । 02 अक्टुबर शराब दुकान बंद होने पर उक्त शराब को बेचने की तैयारी थी । पुलिस ने  धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत  उकेश पटेल 26, ओम प्रकाश वर्मा 32 ,मुकेश पटेल 28, तिलकराम साहू  20 , सभी  भैंसा थाना खरोरा निवासी हैं।

इसी तरह से एक्टिवा से  8.100 लीटर मसाला (शोले) 45 पौवा शराब लेकर जा रहे सोनू जगत( 22) साल वीर  शिवाजी नगर, मोहबा बाजार को गिरफ्तार किया। उससे  एक्टीवा सीजी 04 एमडब्लू 7559 को जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट