रायपुर

डॉ. यादव ने जीएडी में दी ज्वाइनिंग, सीएस से भी मिले
01-Oct-2024 7:12 PM
डॉ. यादव ने जीएडी में दी ज्वाइनिंग, सीएस से भी मिले

रायपुर, 1 अक्टूबर। 2002 बैच के आईएएस डॉ रोहित यादव ने आज राज्य मंत्रालय में जीएडी में ज्वाइनिंग दे दी है। वे 2018 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। दो माह पहले ही यादव को वापसी के लिए रिलीव कर दिया गया था। उसके बाद से वे अवकाश पक चल रहे थे।


अन्य पोस्ट