रायपुर

राष्ट्रीय टेनिकॉइट चैंपियनशिप, सब जूनि. टीम जम्मू रवाना
27-Sep-2024 7:30 PM
राष्ट्रीय टेनिकॉइट चैंपियनशिप, सब जूनि. टीम जम्मू रवाना

रायपुर, 27 सितंबर। 36वी सब जूनियर राष्ट्रीय बालक एवं बालिका टेनिकोइट प्रतियोगिता का आयोजन गांधीनगर जम्मू कश्मीर में  30 से 4 अक्टूबर तक आयोजित है। एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा ने राज्य टीम के खिलाडिय़ों की घोषणा की। टीम 26 सितम्बर को जम्मू के लिये ट्रेन से रवाना हो गई इस टीम के बालक वर्ग में ंऋतुराज यादव , ईश्वर प्रजापति,  लिकेश वर्मा,  दीपेश नायक,  धर्मेश साहू, तुषार निर्मलकर।

बालिका वर्ग खुशी पटेल, शिया साहू,  दिशा साहू, निशा वर्मा , श्रेयांशी सिंह, मोनिका वर्मा  दोनों टीमों के कोच -  श्रीमति जया लक्ष्मी, संध्या वर्मा। मैनेजर-  विभूति वर्मा, शिवांशु केशरवानी हैं।बालिका वर्ग खुशी पटेल, शिया साहू,  दिशा साहू, निशा वर्मा , श्रेयांशी सिंह, मोनिका वर्मा  दोनों टीमों के कोच -  श्रीमति जया लक्ष्मी, संध्या वर्मा। मैनेजर-   विभूति वर्मा, शिवांशु केशरवानी हैं।


अन्य पोस्ट