रायपुर

जगन रेड्डी के पुतले को जूते से पीट दहन किया
22-Sep-2024 7:15 PM
जगन रेड्डी के पुतले को जूते से पीट दहन किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 सितंबर। नागरिक मंच एव ब्राह्मण समाज, भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सुंदर नगर चौक में एपी के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी का पुतला दहन किया। इससे पहले पुतले की जूते चप्पल से  खूब पिटाई भी की। तिरूमला बालाजी को प्रसादम (लड्डू)के घी में जानवरों की चर्बी मिलाने की अनुमति देने का आरोप है । प्रदर्शनकारियों ने  राज्यपाल को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर टीटीडी में पदस्थ पूर्व सीईओ आईएएस के खिलाफ एफआईआर की मांग।


अन्य पोस्ट