रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 सितंबर। कल से छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस 20829/20830 दुर्ग-विशाखापट्टणम-दुर्ग ये बीच नियमित चलेगी। यह ट्रेन की सेवा सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोडक़र) दोनों एंड से संचालित की जाएगी । जो दुर्ग एवं विशाखापट्टणम के बीच की दूरी को 8 घंटे में तय करेगी।
वर्तमान में चल रही अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों से लगभग 3 घंटे समय कम लेगी । इस गाड़ी में आरक्षण की बुकिंग शुरु कर दी गई है । यात्री अपनी सुविधा के अनुसार से एग्जीक्यूटिव क्लास एवं चेयर कार में अपना आरक्षण करा सकते हैं । गुरुवार दोपहर तक करीब 500 सीटें बुक होने की जानकारी रेलवे अधिकारियों ने दी है। 16डिब्बों कि यह ट्रेन 20829 दुर्ग विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्ग से 5: 45 बजे रवाना होकर 6.13 बजे रायपुर 6.53 बजे महासमुंद, 7.28 बजे खरियार रोड, 8.13 बजे कांटाबाजी, 8.46 बजे टिटलागढ़ 8.55 बजे केसिंगा, 11बजे रायगड़ा, 11:30 बजे पर्वतीपुरम 12.35 बजे विजयनगरम एवं 12: 45 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। 20830 विशाखापट्टनम दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 14.50 बजे रवाना होकर 15.33 पर विजयनगरम, 16.36 बजे पर्वतीपुरम, 17.13 बजे रायगड़ा, 18.50 बजे केसिंगा, 19:05 बजे टिटलागढ़, 19.35 बजे कंटबंजी, 20.20 बजे खरियार रोड, 21.00 बजे महासमुंद, 22.19 बजे रायपुर 22.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
रफ़्तार-वंदे भारत एक्सप्रेस अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे (99 मील प्रति घंटे) की स्पीड तक चल सकती है। जिससे यात्रा का समय कम करने में मदद मिलती है । वर्तमान में 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलती है।
सुरक्षा-कई सुरक्षा विशेषताएं हैं, जिनमें स्वचालित दरवाजे, स्मोक अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम शौचालय और कवच सिग्नलिंग तकनीक शामिल हैं ।
कनेक्टिविटी- प्लग दरवाजे और ऑनबोर्ड वाई-फाई की सुविधा है।
सुविधाएं-इमरजेंसी लाइट, अग्नि बचाव केबल और वेंटिलेशन सहित उन्नत सुविधाएं दी गई हैं । ट्रेन में बैक्टीरिया मुक्त एयर कंडीशनिंग प्रणाली है । सीट के नीचे पर्याप्त फुट रेस्ट (पैर रखने की जगह) के साथ रिक्लाइनिंग सीटें हैं ।
किराया-दुर्ग से विशाखापट्टनम तक का किराया एग्जीक्यूटिव क्लास में ब्रेकफास्ट चाय एवं लंच सहित किराया 2825 रुपए एवं बिना खाने सहित 2410 रुपए रहेगा । चेयर कार में ब्रेकफास्ट चाय के साथ एवं लंच सहित किराया 1565 रुपए बिना खाने सहित 1205 रुपए रहेगा । रायपुर से किराया एग्जीक्यूटिव क्लास में ब्रेकफास्ट चाय एवं लंच सहित किराया 2695 रुपए एवं बिना खाने 2300 रुपए रहेगा। चेयर कार में ब्रेकफास्ट चाय के साथ एवं लंच सहित किराया 1495 रुपए बिना खाने सहित 1150 रुपए रहेगा ।