रायपुर

नर्स ने डॉक्टर की पत्नी की कलाई दांत से काटी
19-Sep-2024 2:52 PM
नर्स ने डॉक्टर की पत्नी की कलाई दांत से काटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 सितंबर।
 पुलिस ने कल शाम -रात मारपीट के मामले दर्ज किए हैं। इनमें एक नर्स ने  अपने ही डॉक्टर की पत्नी का हाथ दांत से काट दिया। तो मस्जिद वाले रास्ते से आने-जाने की बात को लेकर आरोपियों ने जयदीप पर लोहे के धारदार हथियार से जानलेवा हमला और पुरानी रंजिश को लेकर गुढिय़ारी इलाके में मनीष महिलवार के साथ झगड़ा हुआ। 

पुलिस के मुताबिक राजेंद्र नगर निवासी हेमलता केशरवानी ने पुलिस मं रिपोर्ट दर्ज कराई कि नीरू बंजारे उसके पति के क्लिनिक में नर्स का काम करती थी, और घर पर उसकी सास की देखभाल भी करती थी। 14 अगस्त को नीरू घर पर आकर बजरन गाली गलौज करने लगी। जिसे मना करने पर नीरू ने धक्का- मुक्की करने लगी। विरोध करने पर नीरू ने कलाई को दांत काट दिया। घर के सदस्यों का आता देख वहा से भाग निकली। 

इसकी शिकायत हेमलता केशरवानी ने राजेंद्र नगर थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने नीरू बंजारे के खिलाफ 296,115-2, 351-2, 118-1 का अपराध दर्ज किया है। 
उधर शुक्रवारी बाजार निवासी जयदीप मित्रा ने पुलिस को बताया कि वह कल रात करीबन 9.30 बजे मै अपने घर शुक्रवारी बाजार से देवेन्द्र नगर, चूनाभटठी रोड से जा रहा था। चुनाभट्टी मस्जिद के पास  बिल्लू स्वामी और उसके साथी ने जाते वक्त रास्ता रोक लिया और इस रास्ते के क्यों आता जाता है कह कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनो एक राय होकर हाथ मुक्का एवं लोहा के राड नुमा धारदार चीज से हमला कर दिया। 
 


अन्य पोस्ट