रायपुर

50 किलो गांजे से भरी कार जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
15-Sep-2024 4:25 PM
50 किलो गांजे से भरी कार जब्त,  तीन तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  15 सितंबर।
देवेंद्र नगर में फरिश्ता हास्पिटल के पास पार्क एक कार ओ डी/03/एक्स/3261 से 50 किलोग्राम गांजे के साथ  बलांगीर के 3 तस्करों को धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए । गांजा छिपाने कार में चेंबर बनाया हुआ था। कार और गांजे की कुल कीमत  16.25 लाख  रूपए आंका है। पुलिस अब इनके विक्रेता और खरीदारों के कनेक्शन तलाश रही है। देवेंद्र नगर पुलिस की पूछताछ में अपना नाम- पता शंकर छतरिया 35 वार्ड नंबर 12, रेलवे स्टेशन के पास, टिटलागढ़ , कुबेर महानंद 20  राजखरियर ग्राम श्रीराम शिन्देकेला,एन. सुभाष  38 पता एट देवली पोस्ट गुमसर साईंतला बलांगीर बताया।


अन्य पोस्ट