रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 सितंबर। तीर्थ यात्रा पर गए परिवार के सूने घर पर सेंधमारी करने वाले पांच में से तीन नाबालिग चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। चंदन कुमार झा की रिपोर्ट के मुताबिक बीते एक सितंबर को तीर्थयात्रा पर गये थे। जहां से 8 सितंबर को वापस आने पर घर पता चला कि घर के खिडकी में लगा ग्रिल फैला और टूटा स्लाइडर ग्लास खुला हुआ था। घर के प्रथम तल के दोनो बेडरूम के आलमारी में रखे सामान अस्त व्यस्त पडा हुआ था । एक बेडरूम में लकडी की आलमारी के अंदर रखी नकदी एवं जेवर नहीं थे। किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पृथक-पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया।इन लोगों ने चोरी स्वीकारा। इनमें से 11 सितंबर को 2 नाबालिगों को हिरासत मे लेकर न्यायालय पेश किया जा चुका था।इनसे पूछताछ पर शनिवार को तीन और फरार लडक़ों को पकड़ा। इनसे चुराए गए 52,000/- रूपये, चांदी की 5 जोडी पायल, 3 जोडी चांदी का बच्चों का कंगन, चांदी का सिक्का, चांदी की बिछिया, सोने का एक टूटा हुआ पतला चैन, एक सोने जैसा धातु का रानी हार, एक सोने का टूटा पतला धातु का चेन ,एक स्कूटी जब्त किए गए।