रायपुर

छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर,15 सितंबर। पिछले दिनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद भाजपा नेत्री राधिका खेरा को जन्मदिन की बधाई देना कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत को भारी पड़ गया। राधिका खेरा ने वंदना की बधाई तो स्वीकार की, लेकिन उन्हें एक्स पर खरी खोटी सुना दी।
हुआ यूं कि सोमवार 14 सितंबर को राधिका खेरा का जन्मदिन था। इस पर प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रवक्ता वंदना राजपूत ने राधिका खेरा को फोन पर बधाई दी। बाद में राधिका खेरा ने मोबाइल काल का स्क्रीन शॉट लेकर एक्स पर पोस्ट किया, और लिखा कि आपके शुभकामनाओं के लिए बधाई वंदना जी। मगर आपके द्वारा मेरी मां का किया गया अपमान नहीं भूल पा रहीं हूं।
कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आई राधिका खेरा अपने साथ राजीव भवन में कथित बदसलूकी के मामले पर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाई थीं। इसका प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और महिला कांग्रेस की प्रवक्ता वंदना राजपूत ने तीखा पलटवार किया था।
वंदना ने यह भी कहा था कि कांग्रेस से भाजपा में गई राधिका खेरा अपने परिवार के आर्थिक हितों के लिए मिथ्या प्रलाप कर रही हैं।
उन्होंने आगे कहा राधिका अपनी मां की कंपनी, और चंदखुरी पर बनाई गई डाक्यूमेंटरी फिल्म के बिल की चिंता है। इसलिए वो अनर्गल प्रलाप कर रहीं हैं। राधिका ने वंदना राजपूत के आरोपों को झूठा करार दिया है और उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है।
इसके बाद वंदना राजपूत के बधाई पर राधिका के जवाब की राजनीति हल्कों में काफी चर्चा है। आने वाले दिनों में विवादों के बाद मामला शांत होता नहीं दिख रहा है।