रायपुर
मूणत ने शुक्रवारी बाजार में 55 लाख के कार्यों का भूमिपूजन
14-Sep-2024 4:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 सितंबर। पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने निगम के जोन 2 के अंतर्गत वार्ड 26 के क्षेत्र में शुक्रवारी बाजार सहित 7 विभिन्न स्थानों में 55 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया।
इनमें तुलसी नगर में लोकेश्वर ठाकुर के घर से जंघेल हेल्थ क्लब तक एवं चक्रधारी रिक्शा स्टेण्ड से लोकेश्वरी साहू के घर तक, शंकर होटल चौक से महादेव साहू के घर तक, ब्रम्हदेव मंदिर डीमरपारा से सहादेव मंदिर तक सीसी रोड निर्माण 5-5 लाख रूपये में किए जाएंगे।
खालबाड़ा में स्थित रिक्त भूमि में सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख रूपये में, मंगल बाजार स्थित प्राथमिक शाला भवन उन्नयन कार्य 10 लाख , कुंदरापारा में सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख, सीएसईबी स्टोर डिपो के गेट के बाजू में शेड निर्माण 10 लाख रूपये शामिल है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे