रायपुर
परीक्षा केंद्र घोषित करने पर विवाद, नोडल अधिकारी से शिकायत
14-Sep-2024 4:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 सितंबर। कल छात्रावास अधीक्षक पदों की परीक्षा से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। यह परीक्षा आदिम जाति कल्याण विभाग के लिए व्यापमं ले रहा है। रविवार को होने छात्रावास अधीक्षक परीक्षा के लिए में सेंट पाल चर्च इंग्लिश स्कूल ने मनमाने ढंग से अपने स्कूल को सेंटर बना लिया है।
जबकि व्यापमं ने सेंट पाल उच्चतर माध्यमिक शाला को सेंटर बनाया है। इसे देखते हुए कल परीक्षा के समय बड़ी गड़बड़ी होने की आशंका जताई जा रही है। एक ही परिसर मेंदो स्कूल संचालित हो रहे हैं।इसकी शिकायत व्यापमं और नोडल अधिकारी से की गई। इसमें कहा है कि इंग्लिश स्कूल प्रबंधन ने स्वयमेव ही केंद्र बनाने सहमति दे दी।और व्यापमं को बैंक संबंधी विवरण भी बदल दिया है । केंद्र घोषित करने को लेकर विवाद होने पर व्यापमं या अंग्रेज़ी स्कूल ही जिम्मेदार होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे