रायपुर

सूने घर से चोरी
10-Sep-2024 4:51 PM
सूने घर से चोरी

रायपुर, 10 सितंबर। डीडीनगर पुलिस ने पवन कुमार यदू की शिकायत पर अज्ञात आरेपी के खिलाफ 331-2, 305 ए का अपरध दर्ज किया है। वह  फुटबाल हाउस के पास, सुंदर नगर में अपने परिवार के साथ रहता है। 0रविवार दोपहर को वह घर में  ताला लगाकर परिवार के साथ बाहर गया हुआ था। और रात करीब 10.45 बजे घर वापस आकर देखा तो दरवाजे की कुण्डी टूटी हुई थी। अंदर सामान बिखरा पड़ा था।
 


अन्य पोस्ट