रायपुर

700 जवानों का जुंबा...
09-Sep-2024 2:56 PM
700 जवानों का जुंबा...

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


रायपुर, 9 सितंबर। माना स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार सुबह करीब 700 ट्रेनी एसआई, एएसआई और सिपाहियों ने छत्तीसगढ़ी गीत पर सामूहिक जुंबा डांस किया। जो अपने आप में एक रिकार्ड बताया गया है।  गीत के बोल हमर पारा तुम हर पारा हैं।जवानों में  ट्रेनिंग के बाद स्ट्रेस दूर करने के लिए ये यह डांस कराया गया। 


अन्य पोस्ट