रायपुर
फुलचौक सडक़ चौड़ीकरण को लेकर राज्यपाल से भेंट
19-Jul-2024 4:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 जुलाई। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज महापौर एजाज ढेबर एवं अन्य सदस्यों ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने निगम क्षेत्र के अंतर्गत शारदा चौक के पास प्रस्तावित सडक़ चौड़ीकरण कार्य के लिए राज्यपाल से उचित पहल करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर प्रमोद दुबे सहित, रितेश त्रिपाठी, ज्ञान शर्मा, श्रीकुमार मेनन, श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल एवं अन्य पार्षद उपस्थित थे। महापौर ने बताया कि राज्यपाल ने इस पर सरकार को पत्र लिखने के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री से चर्चा का भरोसा दिलाया है। ढेबर ने कहा दलगत राजनीति से उठकर इस समस्या का हल करना आवश्यक है। क्योंकि रोजाना शारदा चौक से तात्यापारा तक 2 लाख लोग ट्रैफिक में जुझते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे