रायपुर
जिस्मफरोशी,महिला समेत पांच गिरफ्तार
18-Jul-2024 4:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जुलाई। मुजगहन पुलिस ने स्वीकार किया कि थाना क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार चल रहा है और उसने कल संचालिका एक महिला एवं अन्य आरोपी 1 महेश व्यास 27 साल पता गोकुल चंद्रमा मंदिर के पास बुढापारा थाना कोतवाली, तेजेन्दर सिंह 21 साल पता शीतला मंदिर में पीछे आमापारा आजाद चौक शिवेन्द्र निषाद 21 साल डीसी कुमार देवदास 24 साल पता निवासी ग्राम कन्हेरा थाना अभनपुर रायपुर कुल 5 को रेड कर पकड़ा गया।
आरोपियों को धारा 3.4.5.7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत न्यायालय रवाना भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे