रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जुलाई। सोमवार तडक़े शंकर नगर से लोधी पारा सडक़ पर आरोग्य अस्पताल के पास लूट और चाकूबाजी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। तीनों ही नाबालिग बताए गए हैं।
अशोका पार्क बी-07 खम्हारडीह निवासी लोमश कुमार साहू ने अपने साथ हुई वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। और ड्राइविंग का कार्य करता है। रविवार शाम को वह अपनी बहन जीजा के यहां लोधीपारा गया था तथा रात को वहीं रूक गया था। सोमवार सुबह 05.00 बजे वहां से अपने घर अशोका पार्क पैदल आ रहा था, कि आरोग्य अस्पताल के सामने शक्ति नगर पहुंचा था तभी पीछे से मोटर सायकल मे सवार 3 अज्ञात लडक़े प्रार्थी के पास आए एवं उसे रूकवाकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसके पैन्ट की जेब में रखा मोबाईल फोन को लूट कर भागने लगे। विरोध करने पर उनके द्वारा प्रार्थी के पैर में चाकू से वार चोट पहुंचाकर वहां से फरार हो गये। खम्हारडीह पुलिस धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू की।
घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए घटना को कारित करने हेतु जिस दोपहिया वाहन का उपयोग किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्रित किया गया। इसी दौरान 3 नाबालिगों को पकडक़र पूछताछ में लूट स्वीकार किया ।तीनों को गिरफ्तार कर उनसे लूट का मोबाईल फोन, बाइक 02चाकू एवं 01 मोबाईल फोन जपत किया गया।