रायपुर

द्वितीय अवसर परीक्षा जुलाई में, समय सारणी जल्द
11-Jun-2024 3:49 PM
 द्वितीय अवसर परीक्षा जुलाई में, समय सारणी जल्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जून।  राज्य सरकार ने लगभग यह तय कर लिया है कि 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में नई शिक्षा नीति के तहत द्वितीय अवसर परीक्षा इसी सत्र से ली जाएगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले दिनों एक अधिसूचना जारी कर विद्यार्थियों और पालकों से सुझाव आपत्ति आमंत्रित किया है। लेकिन तीन दिनों के अंतराल में किसी ने भी न तो सुझाव दिया न आपत्ति की। सोमवार को मंत्रालय में हुई बैठक में स्कूल शिक्षा सचिव ने द्वितीय अवसर परीक्षा आयोजित करने हरी झंडी दे दी। इसके आधार पर मंडल ने राजपत्र में अंतिम अधिसूचना प्रकाशन के लिए भेज दिया है।

मंडल सूत्रों ने बताया कि अधिसूचना बुधवार को प्रकाशित कर दी जाएगी। और उसके बाद द्वितीय अवसर परीक्षा की समय सारणी, फार्म भरने का कार्यक्रम और प्रश्नपत्र तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सूत्रों ने यह भी बताया कि यह परीक्षा जुलाई में आयोजित की जा सकती है। इस वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं में दोनों ही कक्षाओं के लगभग 41 हजार विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। वे सभी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इनके अलावा अपने प्राप्तांकों से असंतुष्ट या फेल विद्यार्थियों को भी सुधारने का अवसर मिलेगा। साथ ही साथ मुख्य परीक्षा में बैठे सभी विद्यार्थी भी विकल्प के रूप में बैठ सकेंगे।


अन्य पोस्ट