रायपुर

ममता का पुतला दहन किया भाजपा ने
24-May-2024 3:29 PM
ममता का पुतला दहन किया भाजपा ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मई।
जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने  महामंत्री यादराम साहू के नेतृत्व में बूढ़ा तालाब के पास बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया।  इसमें उपाध्यक्ष शांतनु साहू, प्रदेश मंत्री देवदत्त साहू, सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र निर्मलकर, सह मीडिया प्रभारी श्रवण यदु, मंत्री वरुण साहू, कार्यालय प्रभारी निलेश नायक, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष लव यादव, करण यादव,थानेश्वर साहू, नरेंद्र फूल सिंह यादव, पूर्व पार्षद संतोष साहू,अन्य जिला, मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे!पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरक्षण को लेकर  कोलकाता उच्च न्यायालय के फैसले को नहीं मानने कहा और कोर्ट की अवमानना किया।


अन्य पोस्ट