रायपुर
चाइल्ड प्रोर्नोग्राफी मामले में 1 के खिलाफ जुर्म दर्ज
27-Feb-2024 4:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 फरवरी। चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में पुलिस ने मोबाइल नम्बर के आधार पर राजातालाब आदर्श नगर निवासी के रूप में की है। नवम्बर 2022 को उसने अपने मोबाइल नम्बर 8889908562 के माध्यम से इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर महिला,बच्चों से संबंधित फोटो वीडियों अपलोड किया था। एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त सूचना पर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताए गए मोबाइल नम्बर से आरोपी की पहचान की है। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67,67 (ख) के तहत अपराध दर्ज किया है। सिविल लाइन की साइबर विंग की टीम ने मोबाइल नम्बर से ट्रेस कर अज्ञात आरोपी की पहचान राजातालाब निवासी के रूप मेेंं की गई। आरोपी अपने मोबाइल फोन से महिला,बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे