रायपुर
5 की शाम तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई एवं भनपुरी से जलप्रदाय नहीं
03-May-2023 3:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मई। नगर निगम के कार्यपालन अभियन्ता फिल्टरप्लांट ने बताया कि तेलीबाँधा एवं शंकर नगर ओव्हर हेड टैंक में हुए लीकेज की मरम्मत 5 मई 2023 को किया जाएगा। इस वजह से तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी ओवर हेड टैंक से 5 मई को सुबह जलप्रदाय होने के पश्चात शाम को जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। 6 मई को सुबह से जलापूर्ति यथावत रहेगा। रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय अप्रभावित रहेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


