रायपुर

घर से 23 हजार के जेवर, खड़ी बाइक ले भागा चोर
27-Apr-2023 4:44 PM
घर से 23 हजार के जेवर, खड़ी बाइक ले भागा चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अप्रैल।
डीडी नगर इलाके के एक मकान में मंगल-बुधवार की रात में चोरी हो गई। अज्ञात चोर ने मकान से जेवर,नकदी 23 हजार की चोरी कर ले गया। 

जानकारी के मुताबिक पल्लवी चंद्राकर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सत्यम बिहार कालोनी रायपुरा में परिवार के साथ रहती है। जो रोज की तरह रात को खाना खा कर आराम कर रहे थे। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर मकान के खुले दरवाजे से कमरे के अंदर रखे आलमारी से नकदी,जेवर की चोरी कर ले गए। सुबह कमरे में जाकर देखा तो कमरे का सामान फैला हुआ था। और आलमारी में रखा सामान नहीं था। परिवारजनों से पूछताछ करने पर इस पर कोई पता नहीं चला। जिसपर घर में चोरी होने के शक में थाना जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 475, 380 का अपराध दर्ज किया है।

इधर खमतराई थाना में अनील वर्मा ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह भनपुरी बाजार चौक के पास रहता है। जो रोत की तरह काम से घर आकर बाइक को घर के आंगन में खड़ी किया हुआ था। जिसे 24 की रात को कोई अज्ञात चोर घर के आंगन में खड़ी बाइक सीजी 04 केवी 1262 को चोरी कर ले गया। सुबह जब घर के बाहर आकर देखा तो बाइक वहां नहीं था। जिसे रात में कोई अज्ञात चोर उसे चुरा ले गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 379 का अपराध दर्ज किया है। वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की तलाश कि जा रही है।
 


अन्य पोस्ट