रायपुर

जमीन बंटवारे को लेकर मारपीट
27-Apr-2023 4:42 PM
जमीन बंटवारे को लेकर मारपीट

रायपुर, 27 अपै्रल। जमीन बटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पुस्तैनी जमीन को पर एक ही परिवार के दो लोग आपस में भीड़ गए। ग्राम परसदा निवासी शतरूपा साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव में जमीन बटवारे की बात को लेकर भवंर सिंह साहू ने जमीन में हिस्सा की बात को लेकर कई बार विवाद करता  था। इसी बात को लेकर बुधवार को भवंर सिंह घर पर आकर जमीन बटवारे को लेकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर आरोपी और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की इस विवाद में शतरूपा को चोटे आई। पुलिस ने शिकायत पे धारा 294, 506,323,34 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। 
 


अन्य पोस्ट