रायपुर

40 लाख उत्तरपुस्तिकाएं जचीं, 10-12वीं के नतीजे 10 को?
27-Apr-2023 3:57 PM
40 लाख उत्तरपुस्तिकाएं जचीं, 10-12वीं के नतीजे 10 को?

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अप्रैल।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे मई के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। दोनों ही कक्षाओं की 40 लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मुल्यांकन पूरा कर लिया गया। 

इन परीक्षाओं के मुल्यांकन के लिए प्रदेश में 32 स्कूलों को केन्द्र बनाया गया था। रायपुर दुर्ग, बिलासपुर, नांदगांव में दो-दो स्कूल मुल्यांकन केन्द्र थे। जहां पांच हजार से अधिक शिक्षक नियुक्त किए गए थे। 

सत्र 2022-23 की मार्च में हुई परीक्षाओं में 10वीं के 3.40 लाख और 12वीं में 3.30 लाख से अधिक छात्रा -छात्राएं शामिल हुई। इस तरह से करीब 7 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन कार्य 24 अप्रैल को पूरा कर लिया गया है। जो लक्षित समय से तीन दिन पहले हो गया। इस समय माध्यमिक शिक्षा मंडल रिजल्टशीट और मार्कशीट प्रिटिंग का कार्य कर रहा है। इसे 7 मई तक खत्म करने कहा गया है। सबकुछ सामान्य रहा, तो दोनों कक्षाओं के नतीजे 10मई को घोषित करने का टारगेट है। 

किसी तरह की देरी होने पर 15 मई तक घोषित कर दिए जाएंगे। नतीजे दोनों कक्षाओं के एक साथ घोषित किए जाएंगे। इनके साथ मेरिट सूची भी जारी की जाएगी। सत्र 2021-22 के नतीजे 20 मई को घोषित किए गए थे। इस समय पर नतीजे घोषित किए जाने से विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पीईटी, पीएमटी, जेईई के लिए आवेदन करने में सुविधा होती है। 


अन्य पोस्ट