रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अप्रैल। टिकरापारा इलाके में राह चलते लोगों को तलवार लहराकर धमकाने के मामले में एक शख्स को पुलिस ने गिफ्तार किया है। राहगीरों की शिकायत मिलने पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया पकड़ा। उसके पास से तलवार जब्त किया गया। जिससे से वो आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था।
पुलिस के मुताबिक टिकरापारा इलाके में बुधवार को संतोषी नगर चौक पास एक युवक हाथ में तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को धमका रहा था। जिससे वहो रास्ते में आने जाने वाले लोग भयभीत हो रहे थे। राहगीर की टिकरापारा पुलिस को फोन कर शिकायत की। उसके बताए गए हुलिए और स्थान पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद अतहर अशरफी उम्र 28 साल निवासी चौरसिया कॉलोनी का होना बताया। उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें तलवार जब्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।


