रायपुर

सडक़ पर भी कब्जा...
25-Apr-2023 4:16 PM
सडक़ पर भी कब्जा...

राजधानी के चौक-चौराहों, खंबे, मकान होर्डिंग्स से पट गए हैं। जब ऊंचाई पर जगह नहीं मिली, तो सडक़ों पर कब्जा करने एजेंसियों में होड ़ लग गई है। यह दृश्य केनाल रोड का है। यह पूरी सडक़ ट्राली फ्लैक्स से पाट दिया गया है।  शंकर नगर से आते समय जब राजा तालाब की ओर लैफ्ट मुड़ते हैं, तो उस ओर की पारदर्शिता नहीं रहती। इसके चलते लोग दुर्घटना के भी शिकार हो रहे हैं। तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


अन्य पोस्ट