रायपुर
पांच वर्ष से एलआईसी प्रीमियम न पटाकर डकारता रहा, गबन का अपराध दर्ज
21-Apr-2023 3:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अप्रैल। घर के सभी सदस्यों के नाम लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी करवाकर प्रीमियम राशि लेकर एलआईसी एजेंट फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि रामकुमार साहू ने जनवरी 2018 से 20 अप्रैल 2023 के बीच गौकरण साहू की पत्नी के नाम पर न्यू मनी बैंक प्लान, बेटे के नाम पर चिल्ड्रन मनी बैंक प्लान और गौकरण साहू के नाम डायमण्ड बीमा प्लान खुलवाकर किस्त पटाने के नाम पर 3.75 लाख रूपए ले लिए। और आरोपी ने किश्त न पटाकर रकम गबन कर लिया।
गौकरण की शिकायत हृड्डद्मद्ब पुलिस ने भादवि की धारा 420, 409 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। रामकुमार साहू पकड़ से बाहर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


