रायपुर
आईपीएल मैच सट्टा, 32 हजार के साथ खाईवाल गिरफ्तार
18-Apr-2023 2:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 अप्रैल। आईपीएल मैच के दौरान मोबाइल पर सट्टा संचालित करते आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को हो रहे आरसीबी वर्सेस चेन्नई का मैच हुआ। इस दौरान आरोपी मुनेश साहू के द्वारा आनॅलाइन लाइल लेकर लोगों से मैच में दांव लगवा रहा था। उरला थाना का मामला। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली की बीरगांव इलाके के कैलाश नगर के पास एक शख्स मोबाइल पर आईपीएल मैच में लोगों से दांव लगवाया जा रहा है। मुखबीर के सूचना पर बताए गए हुलिए और स्थान पर जाकर मुनेश साहू को पकड़ा। उसके पास पड़ताल करने पर उसके पास से तीन मोबाइल पाया गया। पूछताछ करने पर लाइन लेकर लोगों से मैच के दौरान खिलाडिय़ों पर दांव लगवाना बताया। उसके पास से तीन मोबाइल और दांव के 32 हजार रूपए को जब्त कर आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


