रायपुर

चाईल्ड पोर्नोग्राफी मामले में बीरगांव का युवक गिरफ्तार
17-Apr-2023 3:26 PM
चाईल्ड पोर्नोग्राफी मामले में बीरगांव का युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अप्रैल। 
धरसीवां इलाके में फेसबुक ,इंस्टाग्राम में बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से मोबाइल फोन को जब्त किया गया। जिससे वह पोर्न वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड करता था।

पुलिस के मुताबिक एनसीआरबी नई दिल्ली और पुलिस मुख्यालय से चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण साईबर सेल को सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मोबाइल नम्बर को ट्रेस कर अज्ञात आरोपी की पहचान ओम शंकर कुर्रे निवासी बीरगांव थाना उरला रायपुर के रूप में की गई। आरोपी ओम शंकर कुर्रे द्वारा धरसींवा क्षेत्र में रहते हुये अपने मोबाईल फोन से बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया अपलोड करता था। जिसपर धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा आरोपी ओम शंकर कुर्रे की पतासाजी कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से मोबाईल जप्त कर धारा 67ए, 67बी आई.टी. एक्ट, 292 का, 15 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट