रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अप्रैल। डीडी नगर इलाके में आई.पी.एल. मैच के दौरान दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के मैच सट्टा संचालित करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबीर की सूचना पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम ने शिव विहार इलाके से पकड़ा । सटोरिया के कब्जे से लैपटॉप, मोबाईल फोन, 3 एटीएम कार्ड नगदी 40 हजार जब्त किया।
पुलिस के मुताबिक मुखबीर के सूचना मिली कि शनिवार को हुए दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के मैच में एक व्यक्ति द्वारा सट्टा संचालित किया जा रहा है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये गए स्थान मकान में 1 व्यक्ति उपस्थित मिला, जिससे पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम शिव साहू निवासी डी.डी.नगर रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कढ़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के आई.पी.एल. क्रिकेट में लाईन लेकर तथा आई.डी. उपलब्ध कराकर सट्टा संचालित करना स्वीकार किया।
जिस पर शिव साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लैपटॉप, मोबाईल फोन, 3 एटीएम कार्ड एवं नगदी 40,000 रूपए को जब्त कर शिव के खिलाफ छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 का अपराध दर्ज किया गया।


