रायपुर

दो पक्षों में विवाद बीच बचाव करने गई महिला को टंगिए से मारा
15-Apr-2023 3:37 PM
दो पक्षों में विवाद बीच बचाव करने गई महिला को टंगिए से मारा

रायपुर, 15 अप्रैल।  शहर के करीब ग्राम टेकारी में पति ने महिला पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया है। ये घटना मंदिरहसौद थाने इलाके की है।

पुलिस ने बताया कि तुकाराम निषाद पिडि़त परसराम साहू से पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौच कर रहा था। तभी साहू की पत्नी हीरा बाई ने आरोपी को मना किया जिसके बाद तुकाराम ने पीडि़त की पत्नी पर हत्या करने की नियत से टंगिया से मारकर प्राण घात हमला कर दिया।  

पुलिस ने इस मामले में तुकाराम के खिलाफ भादवि की धारा 294, 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी  तलाश जारी है।
 


अन्य पोस्ट