रायपुर

22 को है अक्षय तृतीया
15-Apr-2023 3:35 PM
22 को है अक्षय तृतीया

तस्वीर/ ‘छत्तीसगढ़’


रायपुर। अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है। यह दिन बिना मुहूर्त के हर कार्य करने के लिए शुभ माना जाता है। खासकर इस दिन विवाह होते हैं। प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में बाल विवाह का भी प्रचलन है। लेकिन इस पर कानून का कड़ा पहरा भी होता है। ऐसे में बच्चों में इन गुड्डे-गुडिय़ों (पुतरा-पुतरी ) के विवाह का उत्साह देखते ही बनता है।


अन्य पोस्ट