रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अप्रैल। टिकरापारा पुलिस ने वॉल्फोर्ट एनक्लेव सोसायटी के उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता को गिरफ्तार किर लिया है। पड़ोसी वर्तिका मोदी और उनकी बेटी के साथ मारपीट और गाली-गलौज की है। ये आरोप पीडि़तों ने सोसायटी सचिव पर है।साथ ही मां-बेटी ने इसकी शिकायत टिकारापारा थाने में की है। इस पड़ताल के लिए पुलिस ने संतोष को थाने बुलवाया था। और फिर गिरफ्तार कर लिया।
टीआई ने बताया कि इस मामले में मारपीट कि अपराध दर्ज किया गया है। इस विवाद में गुप्ता की पत्नी ने जो पिस्टल लाकर मां-बेटी का काम तमाम करने का जो बयान दिया था, उसे जांच में जोड़ा जा रहा है। बयान स्पष्ट होने पर पत्नी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पीडि़ता के मुताबिक उनके घर में गेस्ट आए हुए थे, सोसायटी कैंपस में उनकी कार खड़ी थी । कार हटाने को लेकर सोसायटी सचिव ने गार्ड को उनके घर भेजा। गार्ड ने कहा कि कार हटा लीजिए। इसके कुछ देर बार गेस्ट घर से चले गए. फिर मां-बेटी ने गार्ड से पूछा कि गेस्ट आए हुए थे, इतनी जल्दी किसको थी।
पीडि़ता ने बताया कि इतने में सोसायटी उपाध्यक्ष कूद पड़ा। उनसे गाली-गलौज और बदतमीजी करने लगा। इतना ही नहीं सोसायटी उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बेटी को जोरदार तमाचा मार दिया। इसे देख एक व्यक्ति के अपने बच्चे को गोद में लेकर अपने फ्लैट में जीते भी देखा जा सकता है। (इसका वीडियो वायरल है और पुलिस को भी दिया गया है।) इसके बाद मां को भी थप्पड़ मारा। इसका सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो में इस मारपीट से महिला जमीन पर गिरती हुई दिख रही है। पीडि़त मां-बेटी ने बताया कि इतने में सोसायटी सचिव की पत्नी ऊपर के फ्लोर से चप्पल फेंक कर मारी है। वहां से मन नहीं भरा तो वह दौडक़र नीचे आई है। जहां बदतमीजी की। इतना ही नहीं अपने पति से कहती है. आपकी पिस्तौल लाइये,इनका काम तमाम करते है। पीडि़ता ने बताया कि वॉल्फोर्ट एनक्लेव में सोसायटी उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने सभी फुटेज को डिलीट करवा दिया है। इतना ही नहीं वहां के गार्ड और घटना देख रहे अन्य किसी को भी गवाही देने से मना किया है। जिससे लोग भी कुछ नहीं कह रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले में सोसायटी उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने अपना पक्ष भी थाने में वर्तिका मोदी के खिलाफ शिकायत भी की है।210 परिवार परेशान
इधर, वालफोर्ट सिटी, और सालासर ग्रीन कॉलोनी के बिल्डरों के झगड़े में करीब 210 परिवार परेशान हैं। एक बिल्डर ने दूसरी कॉलोनी का रास्ता बंद कर दिया है। इसके पीछे रेरा के आदेश को कारण बताया जा रहा है।


