रायपुर

संविधान लोगों की सबसे बड़ी ताकत, डॉ. अंबेडकर को याद कर सीएम बघेल ने कहा
14-Apr-2023 6:51 PM
संविधान लोगों की सबसे बड़ी ताकत, डॉ. अंबेडकर को याद कर सीएम बघेल ने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि देश के लोगों की सबसे बड़ी ताकत बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिया गया हमारा संविधान हैं। हमारा संविधान हमें अधिकार सम्पन्न बनाता है। श्री बघेल ने आज राजधानी में डा.अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जाति प्रमाण पत्र का सरलीकरण किया है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां यदि माता-पिता के पास जाति प्रमाण पत्र है, तो नवजात शिशु को उसका जाति प्रमाण पत्र दे दिया जाता है। यदि किसी के पास 50 साल का रिकार्ड नहीं है तो ग्राम सभा अथवा शहरी क्षेत्रों में सामान्य सभा से प्रस्ताव पारित होने पर जाति प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था की गई है। समाज द्वारा नया रायपुर में जमीन की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को जमीन के मूल्य 10 प्रतिशत राशि तथा अन्य वर्गों को 15 प्रतिशत की राशि देने पर जमीन आबंटित की जा रही है। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर में गुरू घासीदास संग्रहालय, शहीद वीर नारायण स्मारक और विश्व स्तरीय स्कूल बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में तथागत संदेश पत्रिका और भारत का संविधान शीर्षक से प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया। आयोजकों ने बताया कि पिछले वर्ष श्री बघेल द्वारा की गई घोषणा के अनुसार कार्यों की  स्वीकृति प्राप्त हो गई है। 

 इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष  केपी खांडे, पार्षद सुंदर जोगी सहित अनेक पार्षद तथा श्रीमती शकुन डहरिया, रतनलाल डांगी, आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप वासनिकर सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट