रायपुर

उत्तर रायपुर का भेंट मुलाकात का कार्यक्रम पंडरी के प्रगति मैदान में
14-Apr-2023 6:47 PM
उत्तर रायपुर का भेंट मुलाकात का कार्यक्रम पंडरी के प्रगति मैदान में

रायपुर, 14 अप्रैल। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम उत्तर रायपुर विधानसभा का 17 अप्रैल को होना प्रस्तावित है। कलेक्टर ने आज जिला चिकित्सालय पंडरी के समीप स्थित प्रगति मैदान का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने भेंट मुलाकात कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु मौके पर उपस्थित अधिकारियों से सभी व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट