रायपुर
मध्याह्न भोजन में लाखों या गबन, दो बीईओ को नोटिस
14-Apr-2023 2:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 अप्रैल। शिक्षा विभाग ने मिड डे मिल में गबन के मामले में दो बीईओ को नोटिस जारी किया है। रायगढ़ के पुसौर के तत्कालीन बीईओ विजय कुमार तिर्की पर मध्याह्न भोजन का दो लाख 27 हजार रुपये गबन करने का आरोप है, वहीं पुसौर के मौजूदा बीईओ दिनेश कुमार पटेल पर 22 लाख के गबन का आरोप है।दोनों के खिलाफ पूर्व में जांच हो चुकी है। जांचकर्ता अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में दोनों अधिकारियों को दोषी माना था। 2 मार्च को जांचकर्ता अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट दी थी। उसी रिपोर्ट के आधार पर दोनों को शिक्षा विभाग नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। विभाग ने कहा है कि अगर समय के भीतर जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया, तो एकतरफा कार्रवाई की जायेगी। उन्हें एक सप्ताह के भीतर शिक्षा विभाग के सचिव जवाब देना है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


