रायपुर
अंबेडकर जयंती पर कल बाइक रैली
13-Apr-2023 4:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 अप्रैल। घासी/ घरिया महाराज द्वारा भीमराव अम्बेडकर जी के जयंती पर गुरुवार को भव्य बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। सौ मोटरसाइकिल की यह रैली प्रात: 9 बजे जय भवन वीरभद्र नगर से प्रारंभ कर आमापारा आजाद पुरानी बस्ती थाना होकर श्याम नगर निगम मुख्यालय महिला थाना चौक, मोती बाग निर्वाचन कार्यालय के पीछे से होकर महिला थाना चौक पहुंच कर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा में माल्यार्पण किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धारी / पसिया समाज प्रदेश संरक्षक महादेव नायक रायपुर जिला अध्यक्ष युवराज सेंद्रे जिला उप गोपी से इकाई अध्यक्ष नवदीप सोनी, रुक्ष शंकर से नारायण बंछोर, हिमांशु सेन्द्रे, प्रमोद रोडे, रसानंद दीप, चंदन दीप आदि प्रमुख रूप से रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


