रायपुर

भाठागांव बस स्टेण्ड परिसर में 17 सीटर सुलभ शौचालय
13-Apr-2023 4:47 PM
भाठागांव  बस स्टेण्ड परिसर में 17 सीटर सुलभ शौचालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अप्रैल।
महापौर  एजाज ढेबर ने राजधानी के अंतर राज्यीय बस स्टेण्ड परिसर  भाठागांव में नवनिर्मित 17 सीटर सार्वजनिक सुलभ शौचालय काम्प्लेक्स का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसका निर्माण  लगभग 17 लाख रूपये  लागत से  किया गया है। ।इस मौके पर  सभापति  प्रमोद दुबे, पार्षद एवं वित्त विभाग के अध्यक्ष समीर अख्तर, जल कार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग,  देवेन्द्र यादव भी मौजूद रहे। महापौर ने काम्प्लेक्स के कार्य को सराहा। इसका संचालन छग सुलभ स्वच्छता संस्थान रायपुर द्वारा  किया जाएगा।

एक निलंबित
तेलीबांधा सुलभ शौचालय के पास एवं एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन में पाईप लाईन लीकेज होने से पेयजल का अपव्यय एवं क्षेत्र की जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित होना पाये जाने से सम्बंधित कार्यों में लापरवाही परिलक्षित होने पर उप अभियन्ता जयनन्दन डहरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार निलंबन भत्ता देय होगा एवं उक्त अवधि में उनका कार्यालय मुख्य अभियन्ता का कार्यालय होगा. उक्ताशय का आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट