रायपुर
एक बलेनो कार, 31 कार्ड, 27 हजार रूपए जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अप्रैल। देशभर में घूम-घूम कर लोगों के ए.टी.एम. कार्ड बदलकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले नवादा बिहार के 03 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार किए गए हैं।
इन लोगों ने कबीर नगर एवं खमतराई इलाकों में स्थित ए.टी.एम. बूथ पर अपना शिकार बनाते रहे। रकम विथड्राल के लिए आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं को ए.टी.एम. में मदद करने के नाम पर ए.टी.एम. पिन देखकर बदल देते है उनका ए.टी.एम. कार्ड।
साथ ही शहर के बाहर व बिना गार्ड वाले ए.टी.एम. बूथों को चुनकर बूथ अंदर उपस्थित लोग इनके शिकार होते।सभी आरोपी है मूलत: नवादा बिहार और वर्तमान में दिल्ली मे रह रहे थे। देशभर के अलग-अलग राज्यों पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी घुम-घुम कर इसी तरीका वारदात के आधार पर ठगी की कई घटनाएँ करते रहे हैं। जिनमें आरोपियों की अभी तक पहचान व गिरफ्तारी नहीं हुई।
इनके पास से अलग-अलग बैंकों के 31 ए.टी.एम. कार्ड, 27 हजार रूपए नगद और बलेनो कार क्रमांक जे एच/01/ई जेड/6614 को जब्त किया गया है।पुलिस ने इनकी कुल कीमत है 10 लाख रूपए आंकी है। इनके विरूद्ध थाना कबीर नगर एवं थाना खमतराई में धारा 420, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया।
और इनके संबंध में अन्य राज्यों की पुलिस से जानकारी साझा की जा रही है ।
इन आरोपियों ने 30 मार्च को हीरापुर कबीर नगर निवासी विजय चौधरी के एटीएम कार्ड बदलकर श्रीराम चौक स्थित एस.बी.आई. ए.टी.एम से 82 हजार रूपए निकाले थे।
गिरफ्तार ठगों मे आयूष कुमार पिता अनमोल सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम दौलतपुरा पोस्ट छोटीपाली सीतामढ़ी नवादा बिहार। हाल पता पंचशील ग्रीन 02 रूम 01 फ्लोर 25 ब्लॉक ए-3 नोएडा उत्तर प्रदेश। विपिन कुमार पिता जनकधारी उम्र 32 साल निवासी ग्राम सुजालपुर पोस्ट ढ़ोलीसकरा थाना सकरा मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता 133 पूजा मसाला गोविंदपुरी कालकाजी न्यू दिल्ली।रजनीश कुमार पिता अशोक कुमार शर्मा उम्र 29 साल निवासी दौलतपुरा थाना सीतामढ़ी जिला नवादा बिहार। हाल पता पंचशील ग्रीन 02 रूम 01 फ्लोर 25 ब्लॉक ए-3 नोएडा उत्तर प्रदेश।


