रायपुर
रेडियोग्राफर प्रकोष्ठ ने स्वास्थ्य मंत्री, सचिव और संचालक से की मांग
08-Apr-2023 3:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 8 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश रेडियोग्राफर प्रकोष्ठ ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री , मुख्य सचिव, सचिव और संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवं चिकित्सा शिक्षा तथा संयुक्त संचालक भारती चंद्राकर से पुन: मुलाकात कर चर्चा की।
रेडियोग्राफर प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक संतोष कुमार देवांगन ने बताया कि अत्यधिक संवेदनशील और खतरनाक रेडिएशन क्षेत्र में कार्यरत रेडियोग्राफर/ रेडियोथैरेपी टेक्नीशियंस की अति आवश्यक मांगों रेडिएशन भत्ता, पदोन्नति क्रम, पदनाम परिवर्तन, रेडिएशन अवकाश, पदों की संख्या में वृद्धि, चार स्तरीय समयमान वेतनमान देने की मांगे शामिल हैं। इन मुलाकातों में नंदकिशोर भांडेकर सचिव, अशोक नाग बस्तर संभागीय संयोजक, मिनेश कार्यकारिणी सदस्य दीनबंधु साहू रायपुर संयोजक, श्रीहरि भी उपस्थित थे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


