रायपुर
टाक्सिक मटेरियल टेस्ट, राजधानी का पानी शुद्ध
18-Mar-2023 6:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 मार्च। शहर के विभिन्न स्थानों से सेम्पल एकत्रित कर एनआईटी रायपुर से टॉक्सिक मटेरियल का भी परीक्षण कराया गया।सभी जल नमूने सीपीएचईईओ मेनुअल मानक के अनुरूप ही रहे। इसके लिए निगम ने पाइप लाइन के छह जंक्शन से पानी के सैंपल लिए थे। इसके अलावा निगम नियमित रूप से अपनी प्रयोगशाला एवं राज्य स्तरीय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग से संचालित एन.ए.बी.एल. से फिजिकल एवं बैक्ट्रियोलॉजिकल परीक्षण भी कराता है। इस तरह से सीपीएचईईओ मेनुअल के मापदण्ड के अनुरूप शुद्ध जलप्रदाय किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


