रायपुर
भरोसे का नहीं परभरोसे का बजट- विजय झा
06-Mar-2023 4:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 6 मार्च। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के इस अंतिम बजट में भरोसे को तोड़ते हुए परभरोसे पर बजट छोड़ दिया गया है। जितने अनियमित कर्मचारी स्कूल सफाई कर्मचारी आंगनबाड़ी 10 दिन में नियमितीकरण का वादा करने वाली सरकार ऊंट के मुंह में जीरा के रूप में दो हजार चार हजार बढ़ाकर उनके साथ में छल कर रही है। प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता पर सरकार शून्य है । बजट को देखने से ऐसा लगता है, कि यह घोषणा अभी एनपीएस, ओपीएस, आरक्षण व्यवस्था एवं बेरोजगारी भत्ता जैसे दिवास्वप्न साबित होंगे। यह सब घोषणा आने वाली सरकार के ऊपर छोड़ कर भरोसे का नहीं विदाई का परभरोसे का बजट सिद्ध होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


